गोपालगंज में महायज्ञ का आयोजन, SP को कथावाचक और अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गोपालगंज के मीरगंज थाना के सवरेजी मा सिद्धेश्वरी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में बीते 3 मई से शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है। जहां देर संध्या गोपालगंज एसपी आनंद कुमार यज्ञ में शरीक होने के लिए पहुंचे। जहां यज्ञ के संस्थापक देवेंद्र पांडे के द्वारा गोपालगंज एसपी आनंद कुमार को वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वही गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने कथावाचक को अपने हाथों अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया।

इस दौरान एसपी आनंद कुमार ने मंच का भी संबोधन किया और उन्होंने रामायण के पात्र का जिक्र करते हुए कहा कि इस शतचंडी महायज्ञ में आए सभी लोगों को, मर्यादा पुरुषोत्तम राम और भाई भरत, के जीवन काल का अनुसरण करना चाहिए।  मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने अपनी मां के वचन को निभाने के लिए अयोध्या जैसा बड़ा राज पाठ छोड़कर 14 वर्षों के लिए बनवास चले गये। लेकिन वन जाने की बात जैसे ही छोटे भाई भरत को पता चला तो वह अपने बड़े भाई के पास पहुंचे।

अपने बड़े भाई को अयोध्या पुनः आगमन को लेकर बातें कहीं, लेकिन जब बात नहीं बनी तो। भारत चरण पादुका लेकर महाराज के सिंहासन पर रख दिए और 14 वर्षों तक अपने भाई का इंतजार करते रहे, जबकि भरत राम के सगे भाई नहीं थे, आज जरूरत है, की ऐसे महानुभाव केजीवन काल का अनुसरण कर उनके कदमों पर चला जाए, और सिख ली जाये,चंदन टीका और टोपी लगा लेना ठीक है लेकिन अगर आप, इनके जीवन काल के रास्ते पर नहीं चल रहे हैं तो सब बेकार है।

गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article