NEWSPR डेस्क। अग्निपथ के विरोध प्रदर्शन को लेकर पूरे जिले के धारा 144 लागू कर दी गई है। कहीं भीड़ लगाना, लाउडस्पीकर का प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही 18 लोगों को हिरासत में लिया गया है। डीएम ने जिले वासियों से अनावश्यक बाहर नही निकलने की अपील की है।
पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भाजपा कार्यालय, मंत्री का आवास रेलवे स्टेशन व शहर में मुख्य चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल व मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। डीएम एसपी ,ने गोपालगंज ,थावे ,हथुआ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इसके साथ ही ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखने का निर्देश दिया।
वहीं हथुआ जंक्शन पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। व हथुआ एसडीएम एसडीपीओ डीडीडी सहित कई अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया। डीडीसी अभिषेक रंजन ने बताया कि पूरे राज्य में अग्निपथ को लेकर प्रदर्शन चल रहा है। जिसको लेकर एहतियात के तौर पर पूरे जिले में धारा 144 लागू है। ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। सभी चौक चौराहा पर जवान व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि संवैधानिक तरीके से अपनी मांग रखे किसी प्रकार की तोड़ फोड़ नहीं करें।
गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट