गोपालपुर सैदपुर का बांध ध्वस्त, लाखो की आबादी होगी प्रभावित

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भागलपुर गोपालपुर सैदपुर का गंगा बांध स्पार्स संख्या 7 व 8 के बीच ध्वस्त हो गया है. लगातार गंगा के बढ़ते जल स्तर के सामने यह बांध दवाब झेल नहीं सका और आज सुबह बांध ध्वस्त हो गया. यह बांध इस्माइलपुर से जाहनवी चौक के कई गांवों को गंगा नदी से सुरक्षा प्रदान कर रहा था।

 

 

जानकारी मिली है गोपालपुर प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय, गोपालपुर पंचायत, सूकटिया बाजार, लत्तरा, अभिया, पचगछिया,मुरली, चन्दरखरा गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. मालूम हो कि गंगा प्रसाद बांध नवगछिया, गोपालपुर, रंगरा, इस्माइलपुर के कई इलाकों को सुरक्षा प्रदान करता है. सैदपुर मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू मुखिया ने कहा कि उनलोगों ने तटबंध को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन जल स्तर के दवाब के कारण तटबंध टूट गया।

 

 

हम आपको बता दे की 55 करोड़ की लागत से नवगछिया जाह्नवी चौक से इस्माइलपुर की तरफ लगभग 10.5 किलोमीटर लंबे बांध निर्माण कार्य किया जा रहा है. हर साल बरसात के मौसम में गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण इस इलाके में बाढ़ आ जाती थी।

 

 

जिससे हजारों हेक्टेयर में लगे फसलों को नुकसान होता था. इस बांध के बन जाने से इस्माइलपुर, गोपालपुर, नवगछिया, रंगरा सहित अन्य जगहों के किसानों को फायदा मिलता था , लेकिन इस बार यह बंद गंगा के दबाव को नहीं झेल पाया और सपर्स संख्या 7 और 8 के बीच ध्वस्त हो गया जिससे अब सभी गांव में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

Share This Article