गोरा में बिजली की चोरी कर रहे तीन लोग पकड़ाये, FIR दर्ज

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के गोरा गांव में बिजली की चोरी कर रहे तीन लोगों को बिजली विभाग की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया गया। जिसके बाद उक्त् तीनों के ऊपर हजारों रुपये का जुर्माना लगाते हुए कुदरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।

छापेमारी दल में कुदरा बिजली विभाग के कनीय अभियन्ता क्रांति सिंह, कनीय अभियंता राजश्व शुभेंदु कुमार, मानव बल सुरेश राम, प्रमोद कुमार सहित अन्य कर्मी रहे।

बता दें कि बिजली विभाग की टीम ने गोरा गांव में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। चलाये गये अभियान में टीम ने गोरा के गांव के स्व० बद्री पासवान के बेटे राजेंद्र पासवान के आवासीय परिसर में छापा मारा। जहां टीम ने पाया गया कि उक्त व्यक्ति का कनेक्शन पहले से काट दिया गया।

इसके बाद भी टोंका फंसा कर बिजली की चोरी किया जा रहा है। जिसके बाद टभ्म ने पहले का बकाया समेत 20700 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके बाद टीम ने शिवपूजन पासवान के बेटे विंध्याचल पासवान के घर में छापेमारी की। जहां बिजली की चोरी करने पर 31 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

इसके बाद टीम ने कामेश्वर पासवान के आवासीय परिसर में छापे मारी। जहां बिजली की चोरी करने पर पूर्व के बकाया राशि सहित 25200 रुपये का जुर्माना लगाया गया। उक्त कार्रवाई के बाद टीम ने कुदरा थाने में तीनों के खिलाफ बिजली चोरी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।

Share This Article