गोलियों की तड़ तराहट से दहला मुजफ्फरपुर, अपराधियों ने युवक को दागी गोली, कई खोखा बरामद।

Patna Desk

 

गोलियों की आवाज से एकबार फिर दहला मुजफ्फरपुर, बाइक सवार नकाबपोस अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भुना. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की सुस्ता रोड की बताई गई है जहा घर के पास बैठे एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने ठाई ठाई कई गोली दाग दिया, जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है, वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. बताया गया की युवक को उसके घर के पास अपराधियों ने गोली दाग दी जिससे आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहा उसकी मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान इंडियन के रूप में हुई है. आशंका जताई जा रही है की आपसी रंजिश में गोली मारी गई है हालाकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. घटनास्थल से कई खोखा बरामद किया गया है.

इधर सदर थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया की घर के पास बैठे युवक को गोली मार दिया गया, जिससे घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की हर एक बिंदु की जांच पड़ताल कर रही है.

Share This Article