NEWSPR डेस्क। भोजपुर में पिछले महीने किसी समारोह से वीडियो रिकॉर्डिंग करके हाजीपुर से लौट रहे कैमरामेन पर बाइक सवार अपराधियों ने हमला कर दिया था। बाइक सवार अपराधियों ने कन्हैया केसरी को रोक कर लूटपाट करने लगे और विरोध करने पर उन्हें गोली मारकर जख्मी कर दिया। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए लूटपाट करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि 29 मई को बड़हरा थाना क्षेत्र के पैगा गांव के रहने वाले कन्हैया केसरी पिता गुप्तेश्वर केसरी जो हाजीपुर से वीडियो रिकॉर्डिंग करके उसी रात बाइक से करीब दस बजे के आस पास अपने घर लौट रहे थे उसी क्रम में हाजीपुर पुल के पास पूर्व से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने कन्हैया केसरी को रोक कर लूटपाट करने लगे और विरोध करने पर उन्हें गोली मारकर जख्मी कर दिया। घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। मौके पर उपस्थित लोगो ने आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाए जहां जख्मी का इलाज किया गया।
जख्मी कन्हैया केसरी की माने तो वह 29 मई को हाजीपुर के एक गांव से वीडियो रिकॉर्डिंग कर उसी रात अपने गांव पाएगा लौट रहे थे तभी अपराधियों ने बीच रास्ते में हाजीपुर पुल के पास घटना को अंजाम दिया। इस घटना में जख्मी द्वारा बड़हरा थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया । जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भोजपुर एसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी किया जा रहा था।
गठित टीम को 24 जून को गुप्त सूचना मिली की महुली बांध पर कुछ अपराध कर्मी अवैध हथियार के साथ जुटे हुए हैं और किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं ।सूचना मिलते ही गठित टीम के पदाधिकारियों ने महुली बांध पर पहुंचकर तीन अपराधियों को हथियार और चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया जिसमें 2 अपराधी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अपराधियों में भानु सिंह उर्फ भानु प्रताप सिंह पिता विजेंद्र सिंह बिट्टू सिंह उर्फ मनराज सिंह पिता संजय सिंह पिता दोनों नथमलपुर थाना बड़हरा एवं विशाल सिंह पिता परमात्मा सिंह चंदा शाहपुर का रहने वाला बताया जाता है ।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा एक गोली दो मोबाइल फोन एवं दो चोरी की बाइक बरामद की गई है।शेष दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।उक्त आशय की जानकारी भोजपुर एसएसपी हिमांशु कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी। गिरफ्तार अपराधियों को पूछ ताछ के बाद जेल भेज दिया गया।
आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट