ग्रामीणों के गुहार पर 121.90 लाख की राशि से तालाब हुई खुदाई

Patna Desk

 

 

NEWSPR DESK -नूरसराय प्रखंड के मकनपुर गांव में 100 साल प्राचीन तालाब की खुदाई की जा रही है। दरअसल मकनपुर गांव स्थित दोनों तरफ तालाब की खुदाई 100 साल पूर्व में की गई थी बहुत सालों से खुदाई नहीं करने के कारण मिट्टी का गाद तालाब में जम गया था। जिसके कारण बरसात का पानी तालाब में एकत्रित नहीं हो पा रहा था। लगातार स्थानीय सांसद और मंत्री श्रवण कुमार से ग्रामीणों के द्वारा गुहार लगाने के बाद 121.90 लाख की राशि से तालाब खुदाई का काम शुरू किया गया था। जो अब लगभग पूरा हो चुका है।

यह खुदाई का काम लघु सिंचाई विभाग के द्वारा किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस तालाब की खुदाई के बाद जहां एक और किसानों को पटवन में सुविधा होगी। वहीं आसपास के दर्जनों गांव में पानी का लेयर भी बरकरार रहेगा, क्योंकि प्रचंड गर्मी के बीच इस तालाब का पानी सूख जाने के बाद आसपास के दर्जनों गांव में पानी की किल्लत होती थी। लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पहल पर इस तालाब की खुदाई का काम पूरा किया जा चुका है। इस तालाब की खुदाई से अब लोगों के लिए यह तालाब लाइफ लाइन बन चुका है। वही इस तालाब की खुदाई से ग्रामीणों में खुशी भी देखी जा रही है।

 

Share This Article