NEWSPR डेस्क। कैमूर के रामपुर प्रखंड के करमचट थाना क्षेत्र में लेवा बांध के पास मंगलवार की देर शाम को वन क्षेत्र में चबूतरा बनाये जाने को लेकर वन विभाग व ग्रामीणों के बीच मारपीट हो गयी। इस घटना में वन विभाग के वाहन पर हुए पथराव से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए वन विभाग की टीम को वहां से भागना पड़ा। इस मामले में ग्रामीणों ने वन विभाग के टीम पर बुरी तरह पिटाई किये जाने का आरोप लगाया है।
जहां चबुतरा बनाया जा रहा है वहां स्थित भोला आश्रम के पुजारी व मारपीट में जख्मी हुए लाल बिहारी दास ने एसटी एससी थाने में वन विभाग के रेंजर व टीम के खिलाफ पिटाई करने व जाति सूचक गाली गलौज किये जाने का आरोप लगाते हुए रेंजर मनोज कुमार, सिपाही अजित सिंह सहित 15 अन्य के खिलाफ आवेदन दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ वन विभगा की टीम ने भी रामपुर प्रखंड के करमचट थाने में छह सात लोगों के ऊपर टीम पर हमला करने व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में प्राथमिकी का आवेदन दिया है।
वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ भभुआ सुनीता कुमारी ने बताया कि करमचट थाना क्षेत्र के लेवा बांध के पास मंगलवार की देर शाम वन विभाग और ग्रामीणों के बीच चबूतरा को लेकर विवाद हुआ है। जिसमें दो तीन ग्रामीण घायल हैं जबकि वन विभाग का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। इस संबंध में दोनों पक्ष के द्वारा आवेदन दिया गया है जल्द ही इस मामले में जांच किया जाएगा।
कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट