ग्रामीण चिकित्सकों को सशक्त बनाना सरकार का उद्देश्य- मुरारी प्रसाद गौतम।

Patna Desk

 

रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के प्रभाकर मोड़ स्थित एक निजी भवन में ग्रामीण चिकित्सक मंच के चौथे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को प्रदेश सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिहार के हर जिले से हजारों की संख्या में ग्रामीण चिकित्सक, वरीय चिकित्सक तथा मंच के अधिकारी पहुंचे। जहां कार्यक्रम की शुरुआत बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मंत्री जमा खान, जदयू नेता सह समाजसेवी आलोक कुमार सिंह के साथ-साथ ग्रामीण चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार चौबे, बिहार प्रदेश अध्यक्ष आलोक तिवारी सहित मंच पर उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के संबोधन में ग्रामीण चिकित्सकों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने कहा कि हमारी सरकार पढ़ाई, दवाई, कमाई, सुनवाई और कार्रवाई की सरकार है। जहां तक दवाई की बात है तो गांव में ग्रामीण चिकित्सक हीं प्राथमिक चिकित्सा देकर लोगों की जान बचाते हैं। ग्रामीण चिकित्सकों को साधन संपन्न एवं सशक्त बनाना हीं सरकार का लक्ष्य है। इसलिए हम सरकार से इनकी मांगों को पूरा करने का पूरा प्रयास करेंगे।

वहीं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि चिकित्सा को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है तथा ग्रामीण चिकित्सकों की जो भी जायज मांगे हैं उन्हें सरकार के समक्ष रखा जाएगा। समाज हित में ग्रामीण चिकित्सकों के योगदान को देखते हुए निश्चित तौर पर इनकी मांगों को पूरा किया जाएगा।

साथ हीं ग्रामीण चिकित्सक मंच के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार तिवारी ने अपने संबोधन में बताया कि आज ग्रामीण चिकित्सक मंच के बिहार प्रदेश का चौथा स्थापना दिवस समारोह बड़े भाग्य से सासाराम में आयोजित हुआ है। इस कार्यक्रम के दौरान आए हुए अतिथियों को ग्रामीण चिकित्सकों से संबंधित मांगों का मांग पत्र सौंपा गया है। ताकि ग्रामीण चिकित्सकों के साथ न्याय हो सके और उनको समाज में सही स्थान और मान सम्मान मिल सके।

बता दें कि ग्रामीण चिकित्सक मंच द्वारा चौथे स्थापना दिवस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में आयोजित प्रदेश सम्मेलन सह सम्मान समारोह के दौरान ग्रामीण चिकित्सक मंच के कार्यकर्ताओं ने आए हुए सभी अतिथियों एवं संगठन के वरीय अधिकारियों का स्वागत सम्मान फूल माला, अंग वस्त्र व संगठन का प्रतीक चिन्ह देकर किया। जहां कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की गई। कार्यक्रम में करगहर विधायक संतोष मिश्रा, जिला परिषद सदस्य सुप्रिया रानी, जदयू नेता सह समाजसेवी आलोक कुमार सिंह के साथ-साथ ग्रामीण चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार चौबे एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष आलोक तिवारी भी मौजूद रहे।

Share This Article