ग्रामीण विकास मंत्री की समीक्षा बैठक, सरकार की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा, मनरेगा स्कैम को लेकर कार्रवाई की कही बात

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा भागलपुर के समीक्षा भवन में समीक्षात्मक बैठक किया गया। वहीं बैठक में शहर में चल रहे सरकार की विभिन्न योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा, जीविका, लोहिया स्वच्छ योजना, जलजीवन हरियाली आदि योजनाओं का समीक्षा की जाएगी।

वही उन्होंने कहा कि जगदीशपुर प्रखंड के बलुआचक पंचायत में छत वाले मकान वाले को भी आवास योजना का लाभ देने के सवाल पर बताया गया। चल रहे विभिन्न योजना से अवैध उगाही के सवाल पर बताया गया की प्रत्येक चौक चौराहे पर इसकी चर्चा चलती है। मीडिया के द्वारा संज्ञान दिलाया गया है। इस मामले की बारीकी से जांच कर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गोराडीह प्रखंड के मुहरन पंचायत में हाल के दिनों में मनरेगा कार्य में मृत लोगों के खाते पर रुपए भेजने के मामले में भी जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गई है। बता दें कि हाल ही में प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मोरहन पंचायत में मृत लोगों को मनरेगा के तहत रुपए का लगातार पिछले कई वर्षों से भेजा जा रहा था।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article