बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एक बार फिर से बीजेपी नेता आरसीपी सिंह पर हमला पर दिखे। आपको बता दें कि बीजेपी से अलग होने के बाद लगातार महागठबंधन और बीजेपी के नेता एक दूसरे पर जुबानी हमला कर रहे हैं। बिहारशरीफ में आयोजित खरीफ अभियान 2023 कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए एक बार फिर से कटाक्ष किया है।
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जिस तरह से आरसीपी सिंह जेडीयू में रहकर काम करने का मौका मिला तो उन्होंने पार्टी को बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने का काम किया। जिसका नतीजा रहा कि हमारी पार्टी विधानसभा चुनाव में 43 सीटों पर सिमट कर रह गई। ठीक उसी तरह से भारतीय जनता पार्टी को भी तेवर के साथ मजबूत करें तब बीजेपी 40 में से 40 से सीटों पर क्लीन स्वीप कर देंगे। जिससे महागठबंधन लोकसभा चुनाव में 40 में से 40 सीटों पर जीतेगी। वही सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा पर भी चुटकी लेते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा को
पार्टी में नेता बनने का मौका मिला है। अगर इसके बावजूद एक भी सीट भारतीय जनता पार्टी बिहार में नहीं जीतती है इनका छुट्टी होना तय है। इसीलिए बीजेपी के दोनों नेता अनर्गल बयान देने से पीछे नहीं हटते हैं।