NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर के गायघाट के मिश्रौली में ग्रामीण सुरक्षा बांध टूट जाने से दर्जनों घर पानी से घिर चुका है और लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जनाकारी के बाद आज जिलास्तरीय पदाधिकारी और प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी उक्त स्थान पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और अविलंब बांध की मरम्मती का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर नाव की भी व्यवस्था करने की बात कही गई।
बता दें कि बीतें दिनों लगातार हुई बारिश से मुजफ्फरपुर के नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा था, जिसके बाद बाढ़ का खतरा मंडराता दिख रहा था। यही वजह है कि बागमती नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई थी, जिससे गायघाट प्रखण्ड के केवटसा पंचायत के मिश्रौली गांव के दलित टोला में ग्रामीण सुरक्षा बांध टूट गया। जिससे दर्जनों घर पानी मे घिर गया और लोगो का आवागमन बाधित हो गया।
वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि की पहल के बाद गुरुवार को जिला से पहुंचे अधिकारी ने उक्त बांध का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द बांध की मरम्मती का निर्देश दिया गया। मालूम हो कि अब बागमती नदी के जलस्तर में कमी देखने को मिली है।
मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट