NEWSPR DESK- औरंगाबाद में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे ग्राम विकास की योजनाओं में पैसों का लेन देन तथा कमिशनखोरी की बात हो रही है।
कमीशन मांगने वाला कोई और नहीं बल्कि एक पंचायत सचिव है जो वार्ड सदस्यों से योजना आवंटित करने के एवज में 5 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहा है।
वीडियो में सदर प्रखंड के कर्मा भगवान पंचायत का पंचायत सचिव अवधेश कुमार यादव डंके की चोट पर वार्ड सदस्यों से 5 प्रतिशत तथा मुखिया से 7 प्रतिशत कमीशन लेने की बात बता रहा है।
इधर वीडियो के वायरल होते ही कई पंचायत प्रतिनिधियों के सब्र का बांध टूट पड़ा और मुखर होकर उन सबों ने भी पंचायत सचिव अवधेश यादव पर एक के बाद एक कर घूसखोरी तथा कमिशनखोरी के कई आरोप लगाये।