News PR Live
आवाज जनता की

घर का दुलारा कृष्णा मोबाइल गेम खेलते-खेलते कार में लॉक हो गया, दम घुटने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR DESK- कहां जाता है कि मोबाइल बच्चे के लिए कभी-कभी जानलेवा साबित होता है और बिल्कुल ऐसा ही एक घटना सामने आया है आपको बता दें कि मोबाइल पर गेम खेलते खेलते बच्चा कार में बैठ गया इसके बाद कार का गेट ना खुलने पर कार में दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई.

यह दिल दहला देने वाली घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के गांव बरारी में घटी बच्चे की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया वहीं गांव वाले भी शोक की लहर में डूब गए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार बरारी निवासी रिंकू अग्रवाल के बरारी अपने भाई गिरीश के साथ किराना स्टोर पर बैठता है बुधवार की शाम करीब 7:00 बजे दुकान बंद कर रिंकू अपने घर लौटा रिंकू जब भी घर लौटता था तो उनका छोटा बेटा कृष्णा मोबाइल लेकर गेम खेलने लगता था.

- Sponsored -

- Sponsored -

वही कृष्णा जब अपने पिता का मोबाइल लेकर गेम खेलने लगा तो सारे परिवार उस समय सोने के लिए जा रहे हैं थे जब कृष्णा नजर नहीं आया तो परिवार वाले उसे खोजने लगे और घर के बाहर भी खोजने लगे जब बच्चा नहीं मिला तो परिवार वाले घबरा गए उसी समय पिता का नजर कार पर पड़ा तो देखा कि कृष्णा कार में पड़ा हुआ था जब कार का गेट खोला गया तो उस समय कृष्णा बेहोशी के हालत में था आनन-फानन में परिवार वालों ने कृष्णा को अस्पताल ले गया वहां डॉक्टरों ने कृष्णा को मृत घोषित कर दिया उसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया क्योंकि घर का दुलारा था कृष्णा घर का छोटा बेटा था चार बेटी के बाद कृष्णा जन्म लिया था और घर में सब का दुलारा था इस घटना के बाद से पूरे परिवार में दुख का पहाड़ टूट गया है और आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है वही गांव वाले भी इस खबर को सुनकर आश्चर्य हैं और मायूसी पूरे गांव में छाई हुई है.

चार बहनों का अकेला भाई था कृष्णा:

आपको बता दें कि रिंकू अग्रवाल के 5 बच्चे हैं कृष्णा सबसे छोटा बेटा था 4 बेटियां होने के बाद कृष्णा हुआ था रिंकू की सबसे बड़ी बेटी नंदिनी 15 वर्षीय की है उस से छोटी पूजा आरती और खुशबू में सबसे छोटा कृष्णा था इसलिए परिवार का दुलारा था कलेजे के टुकड़े की मौत से परिवार के लोग की आंखों में आंसू नहीं थम रहे हैं.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.