बिहार के रोहतास में नासरीगंज इलाके की रहने वाली चार बच्चियों के खेत पर जाने के दौरान गायब होने से इलाके में हड़कंप मच गया है आनन-फानन में परिजनों ने पहले तो खुद से बच्चियों की तलाश की लेकिन जब वह नहीं मिली तो थक हार कर पुलिस से शिकायत की पूरा मामला नासरीगंज थाना क्षेत्र के मौना गांव की है।
पूरे मामले पर रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कल रात 8:00 बजे मौना गांव के एक ही मोहल्ले की 4 बच्चियां जिनकी उम्र तकरीबन 6 से 11 वर्ष के बीच में है कल दोपहर 2:30 बजे के आसपास खेत पर जाने के दौरान घर से बाहर निकली थी लेकिन वह लौटी नहीं इसी बीच पुलिस ने त्वरित कार्रवाई के दौरान बच्चियों की तस्वीरें उनके साइबर सेनानी तथा विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में भेजी गई ताकि उसकी पहचान व खोजबीन की जा सके साथ ही जिले की पेट्रोलिंग टीम को भी अलर्ट किया गया ।
उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को लेकर तीन विशेष टीम का गठन किया गया एक टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष नासरीगंज तथा दूसरी टीम का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक नासरीगंज तथा तीसरे टीम का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज कर रहे थे वही टीम के द्वारा रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया साथ ही बस स्टैंड रेलवे स्टेशन पर भी तलाशी अभियान चलाई गई इसी दौरान पता चला कि गायब चारों बच्चियां औरंगाबाद जिले के बारुण में देखी गई है ।
एसपी ने बताया कि चारों बच्चियों को बरामद कर लिया गया वहीं पूछताछ के क्रम में पता चला कि वह घर से निकलकर बस पकड़कर नासरीगंज से डेहरी आई फिर बस से औरंगाबाद के बारून चली गई थी ।
उन्होंने बताया कि बच्चियों को बरामद करने वाली पुलिस टीम को भी पुरस्कृत किया जाएगा ।