घुसखोर पुलिस अवर निरीक्षक की भागलपुर निगरानी कोर्ट में पेशी, 35 हजार रुपये घूस लेते किया था गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्णिया के बायसी थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक प्रणव मरांडी को निगरानी की टीम ने 35 हजार रुपया घूस लेते कल गिरफ्तार किया है। जिसे आज भागलपुर की निगरानी कोर्ट संख्या एक में निगरानी की टीम के द्वारा पेश किया गया।

बता दें कि गिरफ्तार पुलिस अवर निरीक्षक द्वारा ग्राम चोपड़ा के रहने वाले उबेदूल रहमान से केस डायरी में मदद करने के लिए घूस की मांग की थी। जिसकी सूचना उसने निगरानी को दी जिसके बाद निगरानी ने पूर्णिया कोर्ट के बाहर पैसे लेते हुए अवर निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को निगरानी विभाग के धावा दल ने 35 हजार रुपये रिश्‍वत लेते चाय दुकान से गिरफ्तार किया था।

निगरानी विभाग के डीएसपी सह धावा दल के प्रभारी अरुण पासवान ने बताया था कि बायसी थाना क्षेत्र के मोहम्‍मद उबयदुर रहमान की ओर से की गई शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। शिकायत में कहा गया था कि बायसी थाना में पदस्‍थापित दारोगा द्वारा केस डायरी में मदद को लेकर 35 हजार रुपये रिश्‍वत की मांग की जा रही है। वहीं पटना से आई निगरानी विभाग की टीम में 10 लोग शामिल थे। जिसके बाद उनको गिरफ्तार करके भागलपुर के निगरानी की टीम द्वारा पेश किया गया।

रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article