घुसखोर SI और सहयोगी दलाल को निगरानी ने रंगे हाथों दबोचा, 40 हजार घूस लेते गिरफ्तार, अपहरण केस के आरोपी का नाम हटाने के लिए मांगे थे पैसे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के पूर्णिया से है। जहां सदर थाना क्षेत्र के एसआई संतोष कुमार एवं उसके सहयोगी दलाल ऐनुल हक को 40,000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा कि युवती अपहरण के मामले में सदर थाना कांड संख्या 463/ 22 दर्ज किया गया था। जिस कांड में अभियुक्तों का नाम हटाने के एवज में 30 हजार की डिमांड एसआई संतोष कुमार और 10 हजार का डिमांड उनके सहयोगी दलाल ऐनुल हक ने की।

इस बात की शिकायत निगरानी में की गई। निगरानी ने जांच कर एक धाबा दल का गठन किया। जिसमें तीन डीएसपी एक निस्पेक्टर सहित एसआई रैंक के पदाधिकारी सहित पुलिस जवान शामिल थे। जिसे एक चाय की दुकान के पास से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए निगरानी के धाबा दल पर डीएसपी संजय जयसवाल ने बताया कि इनकी शिकायत निगरानी शाखा में की गई थी। जिसके लिए एक धावा दल का गठन कर आज ने गिरफ्तार किया गया। वहीं अब उनको गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जाएगी।

पूर्णिया से पारस सोना की रिपोर्ट

Share This Article