पटना डेस्क
जहानाबादः पटना निगरानी विभाग द्वारा जहानाबाद रिश्वत लेते हुए जहानाबाद सीएस के लिपिक को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने विभाग के एक डॉक्टर को प्रभारी बनाने के नाम पर 30 हजार रुपए की मांग की थी। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार डॉक्टर मो इरफान नाम के एक व्यक्ति ने निगरानी विभाग से मामले की शिकायत की थी। जिसके बाद पटना से गई विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है। बताया गया कि जहानाबाद सीएस के लिपिक अनिल कुमार सिंह ने संबंधित डॉक्टर को प्रभारी बनाने के नाम पर 30 हजार रुपए की मांग की थी। गिरफ्तार लिपिक ने निगरानी के समक्ष लिखित में अपना बयान दर्ज कराया है।
सीएस की भूमिका पर सवाल
मामले में लिपिक के गिरफ्तारी के बाद अब जहानाबाद सीएस की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ गई है। माना जा रहा है कि लिपिक एक मोहरा था, पैसों की मांग खुद सीएस द्वारा की गई थी। फिलहाल निगरानी विभाग इन सभी बिंदूओं पर अपनी जांच कर रही है।