घूस लेने का वीडियो वायरल होने पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, विभागीय कार्रवाई शुरू।

Patna Desk

 

रोहतास जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान अहमद को घूस लेने के एक वायरल वीडियो के मामले में लाइन हाजिर कर दिया गया है। बताया जाता है कि मोहम्मद रिजवान अहमद का घूस लेते एक वीडियो शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा को प्राप्त हुआ था। जिसके आलोक में डीआईजी ने वायरल वीडियो की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार को निर्देशित किया था। डीआईजी के निर्देश पर एसपी ने सासाराम एसडीपीओ संतोष कुमार राय को पूरे मामले की जांच सौंपी। जिसमें एसपी को सौंपे गए जांच प्रतिवेदन में मामले को सही पाया गया है। इस संदर्भ में एसपी विनीत कुमार ने बताया कि मुफस्सिल इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान अहमद को गाड़ी छोड़ने के एवज में घूस लेने का आरोपी मानते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है तथा इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गई है। बता दें कि मुफस्सिल इंस्पेक्टर रिजवान अहमद ने बालू लदे ट्रकों को छोड़ने के एवज में ट्रक मालिक से एक लाख रुपए की मांग की थी। जब ट्रक मालिक रुपए लेकर मोहम्मद रिजवान के आवास पर गया तो इसी दौरान उसने पैसों के लेनदेन का वीडियो बना लिया तथा उक्त वीडियो को डीआईजी के सरकारी मोबाइल पर भेज दिया। जिसके पश्चात इस पूरे मामले को डीआईजी ने गंभीरता से लेते हुए एसपी को जांच कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया।

Share This Article