घोड़ी या गाड़ी पर नहीं बल्कि जेसीबी पर दूल्हे राजा लेकर पहुँचे बारात, वीडियो वायरल।

Patna Desk

गुजरात से एक अनोखी खबर सामने आई है। जहां पर नवसारी जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली है। अक्सर हम दूल्हे को घोड़ी पर बारात लाते देखते हैं या फिर कार में लेकिन यहां पर दूल्हे राजा ने अलग स्टाइल में बारात लेकर एंट्री मारी है।

यहां बुलडोजर पर बारात निकली जिसकी अनोखी तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है। दरअसल पूरा मामला नवसारी के कल्याणी गांव का है जहां आदिवासी घोड़िया समाज के केयूर पटेल ने बुलडोजर पर अपनी बारात निकाली। दूल्हे का कहना है कि वह अपनी शादी में कुछ अलग करना चाहते थे और यही वजह रही कि वह जेसीबी मशीन पर बारात लेकर पहुंच गए। अपनी शादी को अलग बनाने के लिए उन्होंने यह सब किया। तो वहीं अब यह शादी काफी ज्यादा वायरल हो चुकी है क्योंकि बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता जा रहा है। दूल्हे ने बताया कि सब लोग गाड़ी लेकर आते हैं,मैं कुछ अलग करना चाहता था इसलिए मैंने अपनी शादी पर जेसीबी से बारात लेकर आने का सोचा।

वही अतरंगी बारात को देखते दुल्हन पक्ष के लोग भी काफी हैरान रह गए । महंगी गाड़ी की तरह ही जेसीबी को फूलों से सजाया गया। बारात ढोल बजाते हुए साथ ही डीजे लेकर आया लेकिन दूल्हा राजा जेसीबी था। इसे देखकर हर कोई हैरान रह गए।

Share This Article