चंडी प्रखंड में नववर्ष स्वागत सह जनप्रतिनिधियों को लेकर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री प्रेम कुमार एमएलसी रामबली चंद्रवंशी प्रमोद चंद्रवंशी मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक डॉ प्रेम कुमार ने केंद्र सरकार के द्वारा रोहिणी आयोग बनाया गया है हम चाहते हैं कि बिहार और पूरे देश में ओबीसी और अति पिछड़ा की जो बड़ी आबादी है।उसका फायदा अतिपिछड़ों समाज के लोगो को मिले। केंद्र की सरकारी नौकरियों में अति पिछड़ा आयोग का बिहार में जिस तरह से सुविधा मिल रहा है। उसी तरह से केंद्र सरकार भी इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराने का काम करें।
आने वाले समय में रोहिणी आयोग का जो रिपोर्ट प्रकाशित किया जाएगा। निश्चित तौर पर देश के अति पिछड़ों को न्याय मिलेगा और बिहार में जो बीजेपी ने सवाल उठाया है। राज्य की सरकार हम लोगों की मांगों पर विचार करें अन्यथा हम लोग चुप बैठने वालों में से नहीं है। अति पिछड़ों को न्याय दिलाने के लिए हम अपनी आवाज को भी बुलंद करेंगे। जातीय जनगणना के ऊपर पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि अभी तो जातीय जनगणना बिहार में शुरू हुई है। जातीय जनगणना को लेकर बीजेपी के पूर्व मंत्री ने एक अच्छी पहल बताया जिसमें सभी दल के लोगों का समर्थन दिया है उन्होंने अति पिछड़ा समाज से अपील की जातीय जनगणना में आप अपने सभी सविता भाग्यता दिखाएं और आने वाले समय में राज्य के विकास की योजना बनाने में सरकार को सहूलियत हो।