चंपाई सोरेन को झटका दिया गया है हम लोग भी दुखी हैं, बोले जीतन राम मांझी

Patna Desk

NEWSPR DESK – बिहार के गया चंपई सोरेन प्रकरण मान मर्यादा देकर फिर अमर्यादित करें या उचित नहीं। झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को सीएम पद से हटाने की प्रकरण पर केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की चंपाई सोरेन को झटका दिया गया है हम लोग भी दुखी हैं किसी को इज्जत दिया जाए और फिर कान पकड़ कर निकाल दिया गया है वे 7 महीना रहे अच्छा काम करके दिखलाय, हेमंत सोरेन के पद चिन्हों पर चल रहे थे और कहीं से ऐसा नहीं लग रहा था कि पार्टी के अगेंस्ट में कोई बात कह रहे थे.

हटाने की प्रक्रिया होती है प्रक्रिया को अपनाना चाहिए था,यह घटना ऐसा लगता है किसी को मान मर्यादा देकर उसको फिर अमर्यादित करें यह उचित नहीं है ऐसी परिस्थिति में चंपाई सोरेन अगर बोलते हैं कि हमें ठेस लगी है उचित है उसे हम भी दुखी हैं जम्हूरियत में ऐसा नहीं होना चाहिए उन्होंने यूपीएससी की वैकेंसी बिना आरक्षण के निकाले जाने की सवाल पर उन्होंने कहा कि बिना आरक्षण के वैकेंसी निकालना किसी अर्चन के हो नहीं सकता ,बिना आरक्षण की वैकेंसी अगर निकली है तो आरक्षण के साथ खिलवाड़ किया गया है, यह गलत बात है इसके लिए उन्होंने अपना उदहारण पेश किया।

 

Share This Article