मोतीहारीः जिले के चकिया से एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है। यहां चंवर में डूबकर पांच बच्चों की मौत हो गई है। एनडीआरएफ की मदद से प्रशासन ने पांचों शवों को गुरुवार सुबह बाहर निकाला, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। वहीं घटना के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई है।
अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे सभी
बताया जाता है कि चकिया नगर पंचायत के वार्ड एक के फुलवरिया गांव में कृष्णा ठाकुर की मां के दाह संस्कार के बाद लोग वार्ड नंबर एक के तहत महनवा चंवर( बुढ़वा चंवर) में नहाने गए थे। जहां गहरे पानी में डूब कर पांच बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में विनोद भगत का 12 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार ,रामा प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार, शंभू भगत का 10 वर्षीय पुत्र आशिक कुमार, शिवनाथ प्रसाद का 12 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार व रूपा ठाकुर का 15 वर्षीय पुत्र रवि ठाकुर शामिल हैं।
चकिया डीएसपी शैलेन्द्र कुमार ने भी मामले की पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम व स्थानीय पुलिस ने बच्चों के शवों को गुरुवार को बाहर निकाल लिया है, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मची हुई है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।