चतरा बॉर्डर के पास पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, इंसास, कारबाइन, राइफल समेत कई सामान किया गया बरामद

PR Desk
By PR Desk

अंशु प्रिया

प्रतिकात्मक तस्वीर

पलामू : जिले के मनातू थाना क्षेत्र के चतरा बॉर्डर में पुलिस और TSPC उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से दर्जनों राउंड गोली चली। पुलिस टीम को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले। सर्च ऑपरेशन में पुलिस टीम को इंसास, कारबाइन, राइफल समेत कई सामान मिले. पलामू एसपी अजय लिंडा ने घटना की पुष्टि की है। मुठभेड़ में झारखंड जगुआर और पलामू पुलिस की टीम शामिल रही. मिली जानकारी के अनुसार उग्रवादी शशिकांत के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। उग्रवादियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है।

Share This Article