NEWSPR डेस्क। खबर बगहा के रामनगर से है। जहां रामनगर के एक निजी क्लिनिक मे चमकी बुखार के 2 संदिग्ध बच्चे मिलने से दहशत फैल गया है। हालांकि बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद जांच और बेहतर इलाज के लिए उन्हें GMCH बेतिया रेफर कर दिया गया है।
बच्चों के परिजन ने बताया कि कल शाम से ही तेज बुखार और दस्त हो रहा था जिसे आज सुबह हॉस्पिटल लाया गया जहाँ डॉ ऐश्वर्या चौबे ने संदिग्ध चमकी बुखार की पुष्टि की और बेहतर इलाज व प्रॉपर जांच के लिए GMCH बेतिया अस्पताल भेज दिया है।
बता दें कि चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों कि पहचान क़रीब 2 साल की सलोनी कुमारी और दूसरे कि पहचान क़रीब चार वर्षीय शिवम कुमार के रूप में हुई है। रामनगर PHC में तैनात डॉ चौबे ने भी आशंका जताई है कि चमकी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं लिहाजा बीना जांच के कुछ भी दावा करना जल्दबाजी होगी ।
बगहा से नुरलैन अंसारी की रिपोर्ट