इलाज का सारा खर्च वहन करेगा अजिम प्रेमजी फाउंडेशन और माता राधिका देवी मेमोरियल अस्पताल
चम्पारण सहित पूरे उत्तर बिहार के नेत्र रोगियों के लिए एक बड़ी अच्ची व दिल को सुकून देने वाली खबर है ,जिसे सुन आप भी हर्सोल्लाहित हो उठेंगे ।जी आपको जानकर खुशी होगी कि अब मोतिहारी सहित पूरे उत्तर बिहार के नेत्र रोगियों का जिम्मा देश की अग्रिम सामाजिक संस्था अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने ले लिया है और इस नेक कार्य को अमलीजामा पहुंचाने का जिम्मा दिया है माता राधिका देवी मेमोरियल ट्रस्ट को , । अब यहां के नेत्र रोगीयो को अपनी सबसे कीमती चीज आंख के इलाज के लिए दर दर भटकने की जरूरत नही है क्योंकि उनके आंखों की चिंता व जिम्मा अब अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और माता राधिका देवी मेमोरियल ट्रस्ट ने ले लिया है ।आपको बता की की आज अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने माता राधिका देवी मेमोरियल ट्रस्ट से आज एक करार किया है जिसके अंतर्गत अब यहां के मरीजो के मोतियाबिंद ,ग्लूकोमा ,तिरछी आंख ,बच्चो के मोतियाबिंद, गर्ववती महिलाओं के लिए फ़ूड सप्लीमेंट सहित अन्य नेत्र रोगों का इलाज मुफ्त में तो होगा ही साथ मे मरीजो को अत्याधुनिक बिदेशी लेंस ,दवा,,भोजन ,आवासन सहित अन्य सुविधाएं मुफ्त में मिलेगी और अत्याधुनिक मशीनों से उनका इलाज व आपरेशन होगा । साथ ही जिले के कोने कोने में मेडिकल कैम्प लगाकर नेत्र जांच , दवाएं व चश्मा मुफ्त में दी जाएगी जिसका शुभारंभ 5 अप्रैल को रक्सोल अनुमंडल के बेला गाँव से किया जाएगा ।जानकरी देते हुए संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ धीरज रंजन व प्रणव रंजन ने बताया कि अब यहां के नेत्र रोगियों को कही बाहर जाने की जरूरत नही है क्योंकि अब उनके आंखों की चिंता ,इलाज व दवा तथा अन्य चीजों को जिम्मेवारी माता राधिका देवी ट्रस्ट व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने ले लिया है और यहां रविवार को छोड़कर प्रत्येक दिन आंखों का आपरेशन ,व इलाज मुफ्त में किया जाएगा।
आपको हम यहां बता दे कि माता राधिका देवी मेमोरियल ट्रस्ट पिच कई वर्षों से कैम्प के माध्यम से उत्तर बिहार सहित नेपाल व अन्य जिलों के नेत्र रोगियों का मुफ्त में इलाज , सहित अन्य चीजें दी जाती है और ये अस्पताल 250 बेड का है और यहां अत्याधुनिक मशीनों का इलाज किया जाता रहा है ,और आज इसमें एक नया आयाम जुड़ गया है ,निश्चित रूप से अब चम्पारण सहित उत्तर बिहार के रोगियों के लिए ये अस्पताल मिल का पत्थर साबित होगा और नेत्र रोगियों को अब नई तकनीक ,लेंस ,व अन्य सुविधाएं मिलेगी और चम्पारण नेत्र रोग मुक्त होगा ।
मौके पर संस्था के डॉ प्रणव रंजन ,सुमंत कुमार , अजय कुमार ,हिमांशु पाठक ,अक्षय कुमार सहित अन्य लोग उपष्टित थे।