NEWSPR डेस्क। एक स्कूल बस बच्चों को लेकर सड़क से गुजर रही थी। कुछ दूर चलने के बाद बस अचानक सड़क में 4 फीट तक नीचे धंस गई। जिसके बाद बच्चों ने चीख पुकार मचानी शुरू कर दी। जिसके बाद मामले की जानकारी प्रशासन को दी गई। फिर बच्चों को निकाला गया। बस ड्राइवर ने कड़ी मशक्कत की लेकिन बस को नहीं निकाल पाया। फिर हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से बस को निकाला गया।
मामला जोधपुर के मगरा पुंजला इलाके का है। जहां रावला बेरा में बुधवार सुबह 7 बजे स्कूल बस गुजर रही थी। देखते ही देखते उसका पिछला हिस्सा सड़क के साथ धंसने लगा। ड्राइवर ने काफी कोशिश की, पर वह गाड़ी निकालने में कामयाब नहीं हो पाया। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग आ गए। ड्राइवर ने स्कूल को सूचना दी। सुबह करीब 10 बजे क्रेन की मदद से बस को गड्ढे से निकाला जा सका। इस घटना के कुछ देर बाद वह एक और सिटी बस धंस गई। हालांकि बस में कोई सवारी नहीं थी। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
बता दें कि सड़क में करीब 12 फीट चौड़ा, 10 फीट लम्बा और ढाई फीट गहरा गड्ढा हो गया था। गड्ढे में पानी भर गया। पानी भरने से गड्ढा नजर आना बंद हो गया। स्थानीय लोगों ने कतार में पत्थर रखकर बैरिकेड बनाने की कोशिश की। जिसके बाद भी प्रशासन ने सूध नहीं ली।