NEWSPR डेस्क| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार यानि 26 अगस्त को उत्तरप्रदेश के दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे| दो महीनों के भीतर प्रदेश की यह उनकी दूसरी यात्रा है| चार दिवसीय दौरे में राष्ट्रपति लखनऊ के अलावा गोरखपुर और अयोध्या भी जाएंगे|
रामनाथ कोविंद 26 अगस्त को लखनऊ पहुंचेंगे| 26 अगस्त को सबसे पहले राष्ट्रपति लखनऊ में बाबासाहब भीमराव अंबेडकर विश्विद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे| 27 अगस्त को राष्ट्रपति लखनऊ में तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे| इनमें उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सम्पूर्णानंद की मूर्ति का अनावरण और संजय गांधी मेडिकल कॉलेज का 26वां दीक्षांत समारोह शामिल है|
गोरखनाथ विश्वविद्यालय का भी करेंगे उद्घाटन
28 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दौरे के दूसरे पड़ाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर पहुंचेंगे| गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष महाविद्यालय की आधारशिला रखने के साथ-साथ महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का उद्घाटन भी करेंगे|
29 अगस्त को पहुंचेंगे अयोध्या
राष्ट्रपति का अबसे महत्वपूर्ण और अंतिम पड़ाव अयोध्या होगा | 29 अगस्त को अपने दौरे के आखिरी दिन लखनऊ से एक विशेष ट्रेन के द्वारा रामनाथ कोविंद करीब 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे| अयोध्या में राष्ट्रपति का राम मंदिर निर्माण कार्य स्थल देखने और रामलला के दर्शन और पूजा करने का कार्यक्रम है|
इसके अलावा राष्ट्रपति अयोध्या में उत्तरप्रदेश पर्यटन और संस्कृति विभाग की ओर से किए जा रहे कई कार्यों की शुरुआत करेंगे| इनमें तुलसी स्मारक भवन के पुनरुद्धार कार्य के अलावा नगर बस स्टैंड और अयोध्या धाम का विकास कार्य भी शामिल है|