चार बच्चों की माँ से मिलने पहुँचा प्रेमी, ग्रामीणों ने करवाया निकाह

Patna Desk

NEWSPR DESK- कहते है न प्यार अंधा होता है, ऐसा ही कुछ देखने को मिला मनियारी थाना क्षेत्र में जंहा चार बच्चों की माँ को एक युवक से प्यार हो गया और जब युवक उक्त महिला से मिलने उसके सम्बन्धी के यंहा पहुँचा और ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो लोगो ने दोनों को निकाह करवा दिया, लेकिन अब प्यार के पुजारी आशिक महिला को अपने साथ ले जाने से कर रहा है इनकार.

जानकारी के अनुसार मुज़फ़्फ़रपुर के बोचहा थाना क्षेत्र के सरफुदिनपुर की एक महिला जो चार बच्चे की माँ है और उसके पति की मौत हो चुकी है, जिसका चक्कर अपने ही देवर के साथ चल रहा था, वंही उक्त प्रेमी शहर के नगर थाना क्षेत्र के तिलक मैडम के पास रहता है.

और जब उक्त महिला मनियारी थाना क्षेत्र में अपनी बहन के यंहा गया तो वँहा भी प्रेमी पहुँच गया, और धीरे धीरे ग्रामीणों को इन दोनों के प्रेम-प्रसंग की जानकारी हो गई जिसके बाद लोगो ने दोनों का निगाह करवा दिया. लेकिन अब युवक शादी के बाद पत्नी को साथ ले जाने से इनकार कर रहा है.

Share This Article