NEWSPR DESK- छत्तीसगढ़ में नेक टू नेक लड़ाई है काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मेरे ख्याल से बहुत ही जल्दबाजी होगा इस पर अभी कुछ कहना। दोपहर 1:00 बजाने दीजिए फिर इस पर कुछ कहूंगा। तेजस्वी ने कहा कि कई ऐसी सीट होती है जहां 50 वोट और 10 वोट का भी अंतर देखने को मिलता है।
इसको लेकर चीज बदलती रहती है। आपने देखा होगा कि 2020 के चुनाव में हम लोग शाम 4:00 बजे तक आगे थे। उसके बाद तो यहां काउंटिंग ही रोक दी गई थी फिर 12:00 बजे रात में वापस से गिनती शुरू हुई तो कई जगह हम लोग 25 वोट से 50 वोट से 200 वोट से हारे। इसलिए अभी इस मामले में कहना उचित नहीं होगा।
उधर, जीतन राम मांझी ने तरफ से उनकी सरकार बनने के बाद शराब वापस से चालू करवाए जाने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि- बोलने दिगिए न उनको जो बोलना है, पहले उनकी सरकार आएगी तब न वो वापस से शराब चालू करवाएंगे। पहले तो उनको खुद की पार्टी के बारे में सोचना चाहिए, उनपर अब कहां किसी को भरोसा रहा है।