बीते दिनों बिहार के पूर्णिया जिले में कार्यरत चिकित्सक डा राजेश पासवान पर पुलिस की उपस्थिति में हुए जानलेवा हमले के विरोध में पूरे बिहार के चिकित्सकों द्वारा मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर सांकेतिक हड़ताल किया जा रहा है। इसी क्रम में सदर अस्पताल सासाराम के चिकित्सक भी काला बिल्ला लगाकर आज सांकेतिक हड़ताल पर बैठे हुए हैं। डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टर पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में मंगलवार को सांकेतिक हड़ताल की घोषणा की है। जिसके आलोक में सदर अस्पताल सासाराम के ओपीडी में कार्यरत सभी चिकित्सक सांकेतिक रूप से हड़ताल कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि 10 से 11 बजे तक ओपीडी बन्द रहेगा और सभी चिकित्सक काला बिल्ला लगा कर हीं विरोध के रूप में कार्य करेंगें। आए दिन चिकित्सकों को ओपीडी, इमरजेंसी आदि में इस तरह की चुनौतियों एवं मारपीट जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ता है इसलिए सरकार चिकित्सकों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराए अन्यथा आगे भी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इधर चिकित्सकों के सांकेतिक हड़ताल से सदर अस्पताल सासाराम में ओपीडी सेवा चंद घंटों के लिए पूरी तरह बाधित रही। जिससे इलाज के लिए सदर अस्पताल आए कई मरीज बैरंग घर लौट गए और कुछ मरीज चिकित्सकों के उनके कक्ष में बैठने का इंतजार करते भी देखे गए। इस दौरान काउंटर के बाहर भी मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही। लेकिन हड़ताल के कारण अन्य दिनों की भांति मंगलवार को मरीजों की संख्या थोड़ी कम दिखी तथा कई चिकित्सक कक्ष भी खाली पाए गए। हालांकि चिकित्सकों के सांकेतिक हड़ताल के दौरान भी इमरजेंसी सेवा सामान्य रूप से बहाल रही तथा ड्यूटी पर तैनात सभी चिकित्सक हाथों में काला पट्टा बांधकर मरीजों के इलाज में जुटे रहे। जिससे इमरजेंसी में आए मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।