चिकित्सा पदाधिकारी व एक स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल में ही खूब लगा रहे है ठुमके, वायरल विडीयो

Rajan Singh

NEWSPR DESK- मोतिहारी के एक सरकारी डॉक्टर व एक नर्स के डांस का वीडियो खूब हो रहा है वायरल
मोतिहारी के पी एस सी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व एक स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल में ही खूब लगा रहे है ठुमके
चिकित्सा पदाधिकारी श्रवण पासवान अपनी हरकतों की वजह से हमेसा बने रहते है सुर्खियों में

कोबिद 19 टीकाकरण के समय की बताई जा रही है वायरल वीडियो
जो बीच बजरिया तुमने मेरी पकड़ी कलाइयां गाने पर डॉक्टर व महिला स्वास्थ्यकर्मी खूब लगा रहे हैं ठुमके .

बिहार के मोतिहारी में आजकल एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे एक सरकारी डॉक्टर व एक महिला स्वास्थ्य कर्मी ,,एक गाने जिसके बोल ,जो बीच बजरिया तूने मेरी पकड़ी कलाइयां ,,मै सबको बोल दूंगी खूब ठुमके लगा रही है ।मस्ती में झूमते ये तस्वीर एक अस्पताल की बताई जा रही है.

जिसे कोरोना के कोबिद टीकाकरण के शुभारंभ का बताया जा रहा है। रंगीन मिजाज डॉक्टर श्रवण पासवान अपनी कालवुजरियो की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते है व उनपर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं लेकिन डॉक्टर साहब अपनी उच्च पहुँच व अन्य माध्यमो के सहारे पिछले कई वर्षों से इसी जिले में अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।देखिये इन तस्वीरों को|

मोतिहारी में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के मौज मस्ती का एक वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है। खबर के मुताबिक वीडियों कोविड 19 के टीकाकरण के शुभारंभ 16 जनवरी की बतायी जाती है। टीकाकरण के शुभारंभ के बाद मोतिहारी सदर प्रखंड के सजावट वाली रुम में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों ने जमकर ठुमके लगाये।

भोजपुरी गीत पर अस्पताल प्रभारी श्रवण पासवान आशा कार्यकर्ता के साथ नाचते नजर आ रहे है। टीकारण के शुरभारंभ कार्यक्रम के बाद लगे स्पीकर पर पीएचसी प्रभारी के आदेश पर भोजपुरी गीत बजाया गया और गीत बजते ही वे थिरकने लगे।

डॉक्टर साहब के नाचते देख आशा कार्यकर्ता भी थिरकने लगी और फिर गोनो ने जमकर समां बांधा। जिसका लुफ्त स्वास्थ्यकर्मियों ने उठाया। अपने प्रभारी के नाचते देख स्वास्थ्यकर्मियों ने भी हौसला बढाने के लिए तालिया बजाया और फिर समां पूरी तरह से सज गय।

हालांकि आजतक इस वायरल वीडियो की की पुष्टि नही करता है लेकिन तस्वीरों में जो दिख रहा है वो निश्चित रूप से एक डॉक्टर व नर्स के लिए शोभनीय नही देता ,अब देखना ये है कि उक्त मामले में आगे क्या कारवाही होती है ।अथवा मामला एक बार फिर रफादफा हो जाएगा ।

 

Share This Article