चिराग ने किया हिसाब किताब पूरा दफ्तर के साथ बंगले भी भतीजे के नाम हुआ अलॉट

Patna Desk

NEWSPR DESK- PATNA- कहां जाता है बिहार की राजनीति में कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता है अपने कब पराए हो जाए और पराए कब अपने हो जाए  बिहार की राजनीति में देखने को मिला है हम बात करें चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस के बारे में।

 

 

वक्त का पहिया घूमा और पशुपति पारस के पास अब कुछ भी नहीं रहा और चिराग पासवान को जो सिम मिला उसे गदगद होकर जीत कर भी दिखा दिया अब बात की जाए तो राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो पशुपति पारस और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के चाचा का बंगला भतीजे चिराग को अलॉट किया गया है साथ ही उनके दफ्तर को भी चिराग को सोपा गया है।

 

 

आपको बताते चले कि जिस बंगले में पशुपति पारस रहते हैं उसे बंगले में का कभी राम विलास पासवान का कार्यालय हुआ करता था पशुपति पारस इस बंगले में अपना दफ्तर चलाते थे भवन निर्माण विभाग ने बंगाल और दफ्तर चिराग पासवान के नाम से अलॉट किया है।

Share This Article