चिराग ने केके पाठक को दे दिया अल्टीमेटम, कहा गलत आदेश की वजह से बच्चों का स्वास्थ्य नुकसान सही नहीं….

Patna Desk

NEWSPR DESK- केके पाठक आएं दिन नए नए फरमान के साथ आते रहते है। वही अगर गर्मी की बात करें तो बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। बता दे की सुबह 9:00 बजे ही तापमान 40 डिग्री के पास पहुंच जा रहा है। ऐसे लोगों का घर से निकलना दुर्लभ हो रखा है। इस क्रम में  शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के तरफ से दोपहर 1:30 तक सरकारी स्कूल चलाने का आदेश जारी किया गया था। इस कारण से राज्यों में कई जगहों पर गर्मी की वजह से स्कूली बच्चे बेहोश हो रहे हैं। ऐसे में अब इस पूरे मामले में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने प्रतिक्रिया दि है।

आपको बता दे की चिराग पासवान ने केके पाठक को वार्निंग दे दी है। उन्होंने कहा कि, यह गंभीर विषय है और इसको गंभीरता से लेना चाहिए। यदि कहीं पर भी लापरवाही है तो इस बात को बिहार सरकार सुनिश्चित करें कि ऐसी घटना वापस से ना हो। जिस तरीके से गर्मी बढ़ रही है वैसे में स्वाभाविक है कि बच्चों के लिए माकूल व्यवस्था होनी चाहिए। ऐसे में छुट्टी घोषणा करनी पड़े तो वह भी करें। इसके बाद उन्होंने इस पर बड़ा बयान दिया और कहा ऐसे लोगों पर कारवाई भी होनी चाहिए।

Share This Article