NEWSPR डेस्क। रामविलास पासवान के बेटे सांसद चिराग पासवान इनदिनों बिहार में आशीर्वाद यात्रा पर निकले हैं। वो आज अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ अकमकुआं स्थित शीतला मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि वह शीतला मंदिर पर विश्वास रखते हैं। वह पहले भी कई बार यहां पूजा के लिए आ चुके हैं। वो आज भी यहां पहुंचकर मां शीतला के समक्ष पूजा-पाठ और हवन किया।
आपको बता दे इनदिनों चिराग पासवान पार्टी की मजबूती और कार्यकर्ताओं का विश्वास जितने के लिये आशीर्वाद यात्रा पर निकले हैं। पूरे बिहार में आशीर्वाद यात्रा लेकर कार्यकर्ताओ के बीच निकले हैं उस कड़ी में आज अगमकुआं शीतला मन्दिर पहुंचे, जहां उन्होंने हवन किया और माता से पार्टी की मजबूती तथा कार्यकर्ताओं के प्रति मंगल कामना की।
चिराग पासवान का आशीर्वाद यात्रा, वो आज पहुंचे शीतला मंदिर, पूजा-पाठ और हवन किया
