NEWSPR DESK- दिल्ली में हुए एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया है। बता दे इसका प्रस्ताव राजनाथ सिंह ने रखा। वहीं अमित शाह ने इनके नाम का अनुमोदन किया। जिसके बाद एनडीए के प्रमुख घटक दल टीडीपी और जदयू के शीर्ष नेताओं ने नरेंद्र मोदी को समर्थन दिया। इस दौरान लोजपा(रा) के चीफ चिराग पासवान ने भी पीएम मोदी को अपना समर्थन दिया है।
चिराग पासवान ने पीएम मोदी को अपना समर्थन देते हुए उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं सभी सांसदों का स्वागत करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करता हूं। जिनके भीतर की इच्छाशक्ति की वजह से ही एनडीए को प्रचंड जीत मिली है। ये कोई सामान्य बात नहीं है। लगातार तीसरी बार आपके नेतृत्व में जीत मिली है। पीएम मोदी के वजह से आज हम दुनिया में कहते हैं कि भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। ये देन आपकी है। चिराग पासवान ने कहा कि पीएम मोदी ही देश को विकसित बना सकते हैं।मेरे पिता रामविलास पासवान ने कहा था कि मैं उस घर में दीया जलाने चला हूं, जहां सदियों से अंधेरा रहा है। देश और करोड़ों देशवासियों को अंधेरे से बाहर निकालने की एकमात्र उम्मीद आप ही हैं। इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।