चिराग पासवान ने जनसभा को किया संबोधित एनडीए प्रत्याशी को वोट करने की अपील की

Patna Desk

 

लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं। नालंदा लोकसभा क्षेत्र में एनडीए समर्थित जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के लिए लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार दूसरे दिन चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। उनके साथ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा और राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर भी मौजूद थे। शनिवार को अस्थावां प्रखंड में आयोजित जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी थी। जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी को किसकी कितनी जानकारी है, यह सभी जानते हैं।

प्रधानमंत्री ने संविधान का सम्मान किया है, इसलिए जब वे ऐसा कहते हैं तो यह उनकी हार का डर दिखाता है। छह चरणों के मतदान में इंडिया गठबंधन हार रहा है और इसका उन्हें एहसास है। वहीं असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर भी चिराग ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि सिर्फ 10 दिन और इंतजार करें, उसके बाद पता चल जाएगा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और भारी बहुमत से जीतेंगे।

 

Share This Article