चिराग पासवान बरसे महागठबंधन पर, जंगलराज शब्द का नामकरण करने वाले आज उसी के साथ सत्ता में

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- आरा : बिहार बचाओ यात्रा के दौरान चिराग पासवान जहां पहले वो आरा में अपराधिक घटना के शिकार लोगो के परिजन से मिल संवेदना प्रकट किया , जिसके बाद चिराग पासवान ने पदयात्रा किया जिसमे हजारों समर्थकों ने उनके पदयात्रा में सामिल हुए , इस दौरान जहा चिराग पासवान जिला अधिकारी से मिले जहा उन्होंने बढ़ती अपराध एवं उसके नियंत्रण को लेकर चर्चा किया।

 

जिला अधिकारी से चर्चा के बाद चिराग पासवान सर्किट हाउस आरा में प्रेस वार्ता किया जहा उन्होंने मौजूदा सरकार पर जम कर निशाना साधा और कहा की बिहार के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री कम से कम पीड़ित परिवार के जख्म पर मलहम लगाने आए।

 

वहीं दूसरी तरफ चिराग ने नीतीश कुमार को उनकी बात याद दिलाई जिसमे उन्होंने कहा की नीतीश कुमार ने घोषणा किया था की यदि दलित की हत्या होती है तो मुआवजा के साथ सरकारी नोकरी मिलेगी लेकिन आज तक ये नही मिला।

 

मुख्यमंत्री सिर्फ कुर्सी की चिंता करते है न की जनता का , अपने हिसाब से समय के अनुशार गटबंधन बदलने पर चर्चा करते है ना की आमजनों की समस्या को।

 

चिराग पासवान ने कहा की प्रशासन अकड़ो में उलझता है ताकि उनपर कोई सवाल ना करें।

 

नियुक्ति पत्र बाटने में भी घोटाला हुआ है , जो एक से तीन माह पहले से नौकरी कर रहें है उन्हे नियुक्ति पत्र बाट कर मौजूदा सरकार आमलोगों को भ्रमित कर रही है।

Share This Article