चिलचिलाती धूप से लोगो का हाल बेहाल – लु और AES को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट

Patna Desk

 

 

NEWSPR DESK -पिछले कई दिनों से बिहार सहित देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी की वजह से लोगो का हाल बेहाल है, लोग दोपहर के समय घर से बाहर कम निकलते है, हालाकि स्थानीय तौर पर प्रशासन द्वारा भी अलर्ट रहें का निर्देश दिया गया है, वही अगर बात करें बिहार के मुजफ्फरपुर की तो मुजफ्फरपुर में भी भीषण गर्मी से लोगो का हाल बेहाल है, दोपहर के समय गांव वीराना पर जाता है सड़के सुनी हो जाती है, नेशनल हाईवे पर गाड़ियों का आवागमन कम हो जाता है, वही बढ़ती गर्मी के साथ मुजफ्फरपुर में AES और चमकी बुखार का भी खतरा मंडराने लगता है इसको लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर है. बढ़ती गर्मी के साथ लू और aes से निपटने और बचाव को लेकर तैयारियां कर ली गई है, ताकि लु या चमकी बुखार से संबंधित कोई मामला आए तो उसे निपटा जा सकें.

Share This Article