चीनी कारोबार के कर्मचारी से लाखों की लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, 1 अपराधी धराया

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में अपराधियों का ग्राफ बढ़ता ही चला जा रहा। उस पर लगाम लगाने को लेकर प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, कई बिंदुओं पर उन्हें कामयाबी जी हासिल हुई है, इसे लेकर आज सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने अहम जानकारी दी। बता दें कि भागलपुर के जोग्सर थाना क्षेत्र के खलीफाबाग बूढ़ानाथ रोड में चीनी व्यवसायी से 6 सितंबर की शाम सात लाख रुपये लूट मामले में पुलिस ने एक अपराधी को धर दबोचा।

सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेसवार्ता कर बताया कि लूट मामले में चुनिहारी टोला निवासी हरिओम शर्मा के बेटे विकास शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से लूट की घटना में प्रयोग हुई बाइक, 52 हजार नगद व दो फ़ोन बरामद हुए हैं। एसपी ने बताया कि इस पर पहले से भी हत्या समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कई बार ये जेल जा चुका है। मामले का मास्टरमाइंड फरार है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

बता दें कि जोग्सर थाना क्षेत्र के खलीफाबाग बूढ़ानाथ रोड में चीनी व्यवसायी भानु जैन के कर्मचारी बबलू एवं दीपक रिक्से से 7 लाख रुपया लेकर उक्त चीनी व्यवसायी मालिक के आवास जा रहा था। इसी दौरान उससे हथियार के बल पर 7 लाख रुपया लूट ली गयी थी।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article