चीन से निकलने वाली कंपनियों पर सीएम योगी की नजर, वैश्विक स्तर की सुविधा का वादा

PR Desk
By PR Desk

लखनऊ: चीन से कोरोना वायरस के शुरुआती मामले निकलने के बाद अब कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां (MNC’s) अपने प्रोडक्शन को यहां से निकालना चाहती है. इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) इन कंपनियों से संपर्क कर अपने यहां निवेश का प्रस्ताव दे रही है.

कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर की कई कंपनियां अब चीन से बाहर निकलने की योजना पर काम कर रही हैं. इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) अब इन कंपनियों से सीधे तौर पर संपर्क कर उन्हें अपने यहां निवेश के लिए तैयार करने में जुटी है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की बनाई हुई टास्क फोर्स (UP Investment Task Force) अपने प्रस्ताव में इन कंपनियों को कई तरह की सुविधाएं प्रदान करने की गारंटी दे रही है, ताकि अधिक से अधिक कंपनियों को उत्तर प्रदेश लाया जा सके.

इन कंपनियों के लिए भारत बड़ा बाजार
उत्तर प्रदेश सरकार की नजर जापान, अमेरिकी और यूरोपिय कंपनियों पर है, जो अब चीन से बाहर निकलने की सोच रही हैं. महाराष्ट्र टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक ये कंपनियां चीन की तर्ज पर दूसरे देशों में कारोबार स्थापित करने की सोच रही हैं और बड़ा बाजार होने के नाते इसका विकल्प उन्हें भारत में नजर आता है.

आगरा आ रही जर्मनी की फुटवियर कंपनी

इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विदेशों कंपनियों को अपने यहां निवेश करने और उद्योग लगाने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है. ये टास्क फोर्स विदेशी कंपनियों के प्रदेश में रेड कारपेट बिछा रही हैं जिसके फलस्वरूप हाल ही में एक दिग्गज जर्मन फुटवेयर कंपनी ने अपना प्लांट आगरा में शिफ्ट करने का फैसला किया है.

Share This Article