चुनावी रंजिश में हुई मुखिया रंजीत साह की हत्या, पूर्व राजद नेता समेत तीन गिरफ्तार, SP ने खोले केस के कई राज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सहरसा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर एक मुखिया के हत्या का न केवल पर्दाफाश किया। बल्की इस सनसनीखेज हत्या का बड़ा उद्भेदन करते हुए एक सफेद पोश समेत दो शातिर हत्या में शामिल लोगों को भी गिरफ्तार किया है। बता दें कि कल देर शाम मुखिया रंजीत शाह की दो गोली मारकर हत्या हुई थी। जिसमें पूर्व में राजद के कद्दावर नेता रंजीत यादव को गिरफ्तार किया गया है।

रंजीत यादव एक समय में राजद के कद्दावर नेता हुआ करते थे। विधानसभा में उन्हें टिकट नहीं मिलने के कारण वे निर्दलीय सहरसा विधानसभा से चुनाव लड़े। गनीमत रही कि वे चुनाव हार गए। वहीं दूसरा पुलिस गिरफ्त में आये खजूरी पंचायत के मुखिया जीवन पोद्दार रंजीत यादव के समर्थित मुखिया थे। जहां कुछ महीने पहले हुए पंचायत चुनाव में जीवन पोद्दार हार गए और रंजीत साह की जीत हुई। बस रंजीत साह के जीत के बाद इन लोगों ने हत्या करने का प्लान बना लिया। जहां एक सूटर दीपक यादव को रंजीत शाह की हत्या की सुपारी दे डाली ।

बीते देर शाम शूटर दीपक यादव ने मुखिया रंजीत शाह की दो गोली मारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा कि तीनों आरोपी शहर छोड़ने के फिराक में थे। तभी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी लिपि सिंह ने प्रेस वार्ता कर मीडिया के सामने मामले का खुलासा किया। एसपी लिपि सिंह ने बताया है कि रंजीत शाह की हत्या चुनावी रंजिश के कारण हुई है। पुलिस और भी कई बिंदुओं पर जांच कर रही है और हत्या में शामिल जिन जिन लोगों की संलिप्ता होगी उनकी गिरफ्तारी जल्द ही किया जाएगा ।

सहरसा से रंजीत की रिपोर्ट

Share This Article