चुनावी रैली में फिर बीजेपी पर बरसे तेजस्वी यादव पहले महंगाई डायन थी, आज क्या भौजाई लागेली..

Sanjeev Shrivastava

NEWS PR DESK – बिहार में महंगाई को चुनावी मुद्दा बनाते हुए राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। महंगाई पर नीतीश सरकार और बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्याज का दाम सेंचुरी मार रहा है और आलू हाफ सेंचुरी पर है। कहा कि जब प्याज 40 रुपए किलो बिकता था तो बीजेपी वाले प्याज की माला पहनाकर घूमते थे और सरकार को डायन बताते थे।

इन दिनों आलू 50 रुपये और प्याज 100 रुपए किलो बिक रहा है तो अब आज कहां गया भाजपा वाला ढूंढो तो। पहले तो गाना गाते थे महंगाई डायन खाय जात है। आज क्या महंगाई भौजाई लागेली बीजेपी के? पेट्रोल के दाम में बेतहाशा वृद्धि हुई है।

दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने और समान काम के लिए समान वेतन देने के अपने वादों को दोहराते हुए शुक्रवार को मीनापुर हाई स्कूल परिसर में राजद नेता तेजस्वी यादव सरकार पर खूब गरजे। कहा कि कृषि ऋण माफ करेंगे और बिजली दर कम करेंगे।

Share This Article