रजत कुमार
पटनाः बिहार में कोरोना काल के बीच विधानसभा चुनाव कराने को लेकर बिहार भाजपा ने राजद के रवैये पर सवाल उठाए हैं। पार्टी प्रवक्ता निखिल आनंद का कहना है कि एक तरफ राजद के नेता यह कहते हैं कि कोरोना के कारण विधानसभा चुनव को टाल दिया जाए। वहीं दूसरी तरफ उनके नेता तेजस्वी यादव चुनाव की तैयारी में व्यस्त हैं। निखिल आनंद ने कहा है तेजस्वी यादव लगातार चुनाव को लेकर दौरे कर रहे हैं, कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। बैठक कर रहे हैं। जो पार्टी के दोहरी सोच को दर्शाता है।
राजद के रवैये पर भी सवाल
भाजपा प्रवक्ता का कहना था कि चुनाव आयोग ने विधानसभा इलेक्शन को लेकर राज्य के सभी पार्टियों से सुझाव मांगे थे, लेकिन राजद की तरफ से जो पत्र लिखा गया, उसमें सुझाव कम और धौंस ज्यादा नजर आ रहा था। राजद की यही सच्चाई है।
विधानसभा सत्र को लेकर भी दी नसीहत
भाजपा प्रवक्ता यहीं पर नहीं रुके। तीन अगस्त से शुरु हो रहे बिहार विधानसभा सत्र के दौरान राजद की तरफ से हंगामे की योजना बनाए जाने को लेकर भी सवाल उठाए हैं। निखिल आनंद ने कहा है कि मानसून सत्र छोटा होनेवाला है, जिसमे कोरोना, और स्वास्थ्य सेवाओं को कैसे बेहतर किया जाए, इस पर चर्चा होनी है। राजद मुख्य विपक्षी पार्टी है। इसलिए जरुरी है कि वह विपक्ष की जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाए और सत्र को सिर्फ हंगामे करने का जरिया न बनाए।