पटना। बिहार में चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टियां व्यस्त हैं। जिसको लेकर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों ने 1 लाख 23 हजार बूथ लेवल एजेंट बनाए हैं ।सूबे के 12 राजनीतिक दलों ने बूथ स्तर पर बी एल ए बनाए हैं। इनमें राजद ने सभी को पीछे छोड़ दिया है। राजद ने 50268 बूथ लेवल एजेंट बनाए हैं, दूसरे नंबर पर भाजपा और तीसरे नंबर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू है।
भाजपा ने जहां 38713 बूथ लेवल एजेंट बनाए हैं वहीं जेडीयू ने 26864 बनाए हैं। कांग्रेसी जो सबसे पुरानी पार्टी है वह सिर्फ 2244 बूथ लेवल एजेंट बना पाई। निर्वाचन विभाग ने बूथ लेवल एजेंट की पूरी सूची अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है।