मुंगेर : मंडल कारा में एसडीओ और एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस के द्वारा को जा रही छापेमारी । छापेमारी की कार्रवाई आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की गई । हालांकि छापेमारी के दौरान बैरकों में किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक चीज नही मिली ।
बिहार के मुंगेर जिले के मुंगेर मंडल कारा में एसडीओ सदर और एसडीपीओ सदर रविवार की सुबह मंडल कारा पहुंचकर कई थानों के पुलिस के द्वारा संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया।इस छापेमारी अभियान में मंडल कारा के एक-एक वार्ड, बैरक और हॉस्पिटल वार्ड में गहन छापामारी की गई। वहीं, कड़ी चौकसी के बीच इस छापामारी से बंदियों में हड़कंप मचा रहा।
करीब दो घंटे मंडल कारा मुंगेर में चली छापामारी में कोई आपत्तिजनक सामान अंदर से बरामद नहीं हुआ। वहीं, इस मामले में एसडीओ सदर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि लोक सभा चुनाव के मद्देनजर मंडल कारा मुंगेर में छापेमारी अभियान चलाया गया । साथ ही बताया की सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की गई। उन्होंने कहा कि इस छापामारी में आपत्तिजनक सामान नहीं मिले हैं ।