चुनाव को लेकर प्रशासन एक्टिव ,चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान

Patna Desk

NEWSPR DESK -मुंगेर : आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के लिए जिला प्रशासन एक्टिव मोड में कार्य प्रारंभ कर चुकी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता के तहत लगातार कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं। रैली, रंगोली, मानव श्रृंखला आदि का निर्माण भी कराया जा रहा है, ताकि आमजन विशेष कर युवा मतदाता मतदान के प्रति सजग व जागरूक हों।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ‘‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’’ लोगों एवं टैगलाईन का भी विमोचन किया जा चुका है। इस लोगो एवं टैगलाईन का व्यापक प्रचार प्रसार सोशल मीडिया, वाट्सगु्रप, विभागीय वेबसाइट आदि के माध्यम से भी किए जाने का निर्देश प्राप्त है। उन्होंने बताया कि स्वीप गतिविधियों के तहत प्रत्येक विभाग में वोटर अवेयरनेस फोरम भी गठित किया गया है। वोटर अवेयरनेस फोरम के माध्यम से सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को उनके परिवार के योग्य सदस्यों के साथ निर्वाचक सूची में पंजीकरण कराने एवं मतदान में अनिवार्य रूप से भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कार्यशाला का भी आयोजन किया जाना है, ताकि लोग मतदान के प्रति जागरूक हो सकें और मतदान के महत्व को समझ सकें। इसके अलावे मतदाता जागरूकता के लिए पर्यटन विभाग द्वारा मतदान तथा उसके महत्व से संबंधित जानकारी राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर बैनर, पोस्टर और फ्लैक्स के माध्यम से भी जागरूक किया जाएगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों से मरीजों के लिए निर्गत प्रिसक्रिप्शन पर भी ‘‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व‘‘ लोगो का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया है। परिवहन विभाग द्वारा बीएसआरटीसी के बसों में मतदाता जागरूकता संदेशों को प्रेषित करने का निर्देश दिया गया है।

Share This Article