NEWSPR DESK- प्रथम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर जमुई लोक सभा क्षेत्र में पड़ने वाले मुंगेर ज़िला के तारापुर विधान सभा क्षेत्र में मुंगेर ज़िला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली जिसका मुंगेर जिलाधिकारी ब एसपी ने लिया जायजा और मतदान कर्मियो को दिए निर्देश।
19 अप्रैल को होने वाले प्रथम चरण के जमुई लोकसभा चुनाव को लेकर तारापुर के +2 आदर्श उच्च विद्यालय में बनाये गये डिस्पैच सेंटर से जिलाधिकारी अवनिश कुमार के नेतृत्व में चुनाव कार्य में लगाये गये मतदान कर्मियों को मतदान से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराया गया। कर्मियों को अपने चिन्हित बूथों पर जाने का निर्देश दिया गया।
आज आर.एस कॉलेज तारापुर से ईवीएम लेकर पीसीसीपी पूरी सुरक्षा के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचेगे।
आज संध्या 4:00 बजे से राजनीतिक दलों का प्रचार प्रसार बंद कर दिया जाएगा।प्रचारक तथा बाहर के राजनेता को जगह छोड़ने का निर्देश दे दिया गया।
अवनिश कुमार ने बताया कि चुनाव कार्य में लगाये गये मतदान कर्मियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
सभी कर्मियों को जिस भी मतदान केंद्र पर ड्यूटी लगाई गई है।उन्हें मतदान से संबंधित सामग्री मुहैया कराते हुए संबंधित बूथ पर भेजने का काम किया जाएगा। आर.एस कॉलेज से सभी मतदान केंद्रों पर ईभीएम भेजा जायेगा।+2 आदर्श उच्च विद्यालय में पार्टी का मिलान हो रहा है।यहां पीठासीन पदाधिकारी, पी वन, पी टू, पी थ्री मिलेंगे।
Byte:-अवनिश कुमार जिला पदाधिकारी, मुंगेर
कुछ पुलिस पदाधिकारी रामनवमी ड्यूटी में लगाये जाने से कल वो लोग उपस्थित नहीं हो पाये। जिसके वजह से गुरूवार को उनका अंतिम रूप से मिलान करा लिया जायेगा।बाकि सभी कर्मियों को ड्यूटी कहां लगी है, मतदान भवन कहां है, वाहन की व्यवस्था कैसे होगी,रूकने की व्यवस्था कहां की गई है की जानकारी दे दी गई है।
चुनाव के 48 घंटा पहले आज संध्या चार बजे के बाद चुनावी प्रचार बंद हो जायेगा। यदि कोई नियम के विरूद्ध क्षेत्र में चुनाव प्रचार करते पकड़े जाते हैं तो अचार संहिता का अनुपालन नहीं किये जाने को लेकर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।