चुनाव को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी,शांतिपूर्ण, स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण में होगा चुनाव

Patna Desk

 

NEWSPR DESK – नालंदा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आगामी 7 मई को अधिसूचना जारी की जायेगी। वहीं नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाने की अंतिम तिथि 14 मई है। नाम निर्देशन पत्र के संवीक्षा 15 मई, अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 17 मई, मतदान की तिथि 1 जून एवं मतगणना की तिथि 4 जून है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने आज संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता आयोजित कर चुनाव की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि चुनाव को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हम शांतिपूर्ण, स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। धार्मिक या जातिय भावना को भड़काने की कोशिश करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। अफवाह फैलाने वालों पर भी होगी कार्रवाई। पेड न्यूज और सोशल मीडिया पर भी रहेगी पैनी नजर। पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने कहा कि जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस प्रशासन शांतिपूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष वातावरण में चुनाव को संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जिला पुलिस बल के अलावा सीपीएमएफ की टीम लगाई जायेगी। चुनाव के पूर्व निरोधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है।

Share This Article