NEWSPR DESK- सातवें चरण का चुनाव प्रचार थमने के साथ ही पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। बता दे की शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के साथ ही चार जून को मतगणना के दृष्टिगत भी संवेदनशील जिलों में शरारतीतत्वों की निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने मिलीजुली आबादी वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनात सुनिश्चित किए जाने के साथ ही सोशल मीडिया की निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है। कहा है कि कहीं भी गड़बड़ी करने वाले तत्वों से पूरी सख्ती से निपटा जाए।
छह चरणों का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के बाद सातवें चरण में भी 250 से अधिक कंपनी पीएसी व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अलावा गाजीपुर, चंदौली, मीरजापुर व सोनभद्र में अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जा रहे हैं।